तारीख २३ अप्रैल, १९३९ के दिन वीर सावरकार ने अमेरिका के अध्यक्ष रूजवेल्ट को एक टेलीग्राम भेजा। वह इस तरह है –
“ आप द्वारा हिटलर को भेजे हुए एक पत्र के पीछे सैनिकी आक्रमण से स्वाधीनता और लोकतंत्र की रक्षा करने की सत्यपूर्ण निरपेक्ष मानवता की चिंता की प्रेरणा हो तो कृपया ब्रिटेन को भी बताएँ कि वह हिंदुस्थान पर जमाया हुआ अपना सैनिक शासन समाप्त करे और हिंदुस्थान को स्वयं निर्णय के अनुसार संविधान बनाने की स्वतंत्रता दे। हिंदुस्थान जैसे महान् राष्ट्र को छोटे राष्ट्र समान ही अंतरराष्ट्रीय न्याय माँगने का अधिकार निश्चित होना चाहिए। ”
संदर्भ – सावरकर समग्र वांग्मय खंड 8